उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप ने सपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश, प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बहराइच में एक दिवसीय सपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सरकार देश के किसानों को बंधुआ मजदूरी की आग में झोंकना चाहती है, यह लोकतंत्र में बहुत ही घातक है. उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश से बीजेपी सरकार जा रही है.

एक दिवसीय सपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन.
एक दिवसीय सपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन.

By

Published : Feb 21, 2021, 10:55 AM IST

बहराइच : जिले के फखरपुर के रामलीला मैदान में सपा का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि को रुप में पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप शामिल हुए. उन्होंने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा और आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.

एक दिवसीय सपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन.

फखरपुर के रामलीला मैदान में शनिवार को एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप को कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि 2022 में प्रदेश से भाजपा सरकार जा रही है. केंद्र सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज कराया, भीषण ठंड में पानी की बछौरे डालीं. इतना ही नहीं सरकार ने किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उनकी आवाज को दबाने का कार्य किया है. इससे साफ है कि किसानों के हित का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार देश के किसानों को बंधुआ मजदूरी की आग में झोंकना चाहती है, यह लोकतंत्र में बहुत ही घातक है.

एक दिवसीय सपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन.

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. जो पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, उनके स्थान पर दूसरे पदाधिकारी चयनित करें. जिससे आगामी चुनाव में सपा पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाए. कार्यक्रम को संयोजक फरीद अंसारी, प्रमोद सिंह जादौन, पूर्व विधायक रामदेव यादव, प्रदीप यादव, लक्ष्मी यादव शब्बीर बाल्मीकि, निशा शर्मा ने भी संबोधित किया. इस मौके पर रमेश गौतम, कुलदीप यादव, बंटी खान, अनवर खान, गुफरान, तस्लीम, नसीम,आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details