उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने बैठक कर तैयार की रणनीति

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शिक्षक विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने कमर कस ली है. पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर अवधेश यादव को जिताने के लिए पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार की गई.

samajwadi party bahraich
बहराइच में समाजवादी पार्टी ने की बैठक.

By

Published : Nov 22, 2020, 5:15 AM IST

बहराइच:शिक्षक विधान परिषद चुनाव की तैयारी हेतु समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक का संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जफर उल्ला खां 'बंटी' ने किया. बैठक में शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार सोनी अपनी जिला कार्यकारिणी टीम के साथ मौजूद रहे. इस दौरान शिक्षक विधान परिषद चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई.

बैठक में सपा से शिक्षक विधान परिषद एमएलसी प्रत्याशी (गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक) डॉ. अवधेश यादव को जिताने के लिए शिक्षक वर्ग के पदाधिकारियों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गहन मंथन कर उन्हें जनपद बहराइच से बड़ी जीत दिलाने के लिए हुंकार भरी गई. शिक्षक विधान परिषद चुनाव को प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए सभी को दिशा निर्देश दिया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि आगामी शिक्षक विधान परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशी डॉ. अवधेश यादव को जिताने के लिए सभी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता कमर कस लें. प्रदेश के शिक्षक वर्ग के हितों में समाजवादी सरकार द्वारा अनेक अच्छे कार्य किए गए हैं. मौजूदा भाजपा सरकार से शिक्षक समाज ठगा सा महसूस कर रहा है. वहीं शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार सोनी ने सभी से सपा शिक्षक विधान परिषद के प्रत्याशी डॉ. अवधेश यादव को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया.

बैठक को जिला उपाध्यक्ष देवेश चंद मिश्र मजनू, डॉ. राजेश तिवारी, केएन श्रीवास्तव, राजेश चौधरी, सन्त कुमार पासी आदि ने सम्बोधित किया. बैठक में शाश्वत जोशी, अजितेश पांडेय, डॉ. अनूप शर्मा, जीत कुमार यादव, जितेंद्र चौधरी, डॉ. राजकुमार गुप्ता, आमिर सईद खान, मेराज हाशमी सभासद, भूलन यादव, गिरीश चंद यादव, सपा नेता सुंदर लाल बाजपेयी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष छत्रसभा नंदेश्वर नंद यादव, जिला पंचायत सदस्य रामजी यादव, धनीराम यादव, कुं.साधना अवस्थी, कु. सोनाली चौधरी, शहनाज, राज यादव, अरविंद वर्मा, मयंक वर्मा, अयोधया प्रसाद यादव, चन्द्र प्रकाश मिश्र अनिल अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details