बहराइच: जिले में आगामी चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. रविवार को समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा बहराइच पहुंची. उन्होंने सय्यद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला की मजार पर चादर चढ़ाया. साथ ही उन्होंने गंगा जमुना तहजीब को मद्देनजर रखते हुए रविदास जी की जयंती मनाई और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.
बहराइच पहुंची सुमैया राणा, मजार पर चढ़ाया चादर - Daughter of Munawar Rana
बहराइच पहुंची समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा ने सय्यद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला की मजार पर चादर चढ़ाया. साथ ही उन्होंने रविदास जी की जयंती मनाई और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता समया राणा ने कहा कि "सय्यद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह का रविवार को एक हजार अट्ठारह उर्स था, जिस के समापन में पूरी समाजवादी पार्टी परिवार की ओर स चादर चढ़ाया गया." उन्होंने कहा कि "यही हमारे देश की खूबसूरती है. एक ही माले में हम सब पिरोए हुए हैं. एक बहुत खूबसूरत इक्ताफाक है कि जब मैं सय्यद सलार मसूद गाजी रहमतुल्लाह की एक हज़ार अट्ठारहवा उर्स पर चादर पेश करने आई तो उन्हें रविदास जी की जयंती मनाने का भी अवसर मिला, जिसको लेकर मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं."