उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा ने पंचायत चुनाव और 'मिशन 2022' की रणनीति पर की चर्चा - samajwadi party district president ramharsh yadav

बहराइच जिले में समाजवादी पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव और मिशन-2022 की तैयारी को लेकर जिला कार्यालय पर मासिक बैठक की. इस दौरान पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई.

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक

By

Published : Feb 6, 2021, 7:20 PM IST

बहराइच:जिले में शनिवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई. यह बैठक पंचायत चुनाव और मिशन-2022 की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आयोजित की गई.

पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

बैठक में आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर चर्चा हुई. बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई. बैठक में सर्वसम्मति से विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय पार्टी संगठन समीक्षा और प्रशिक्षण शिविर का तिथिवार कार्यक्रम तय किया गया.

तिथिवार होगा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम

समीक्षा और प्रशिक्षण शिविर 14 फरवरी को महसी में, 15 फरवरी को नानपारा में और 16 फरवरी को मटेरा में आयोजित किया जाएगा. बहराइच में संयुक्त कार्यक्रम 17 फरवरी को बलहा में, 18 फरवरी को पयागपुर में और 20 फरवरी को कैसरगंज में होगा.

'सरकार हिटलरशाही पर उतारू'
जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि देश का किसान, मजदूर और बेरोजगार परेशान है. केंद्र सरकार हिटलरशाही पर उतारू है. बजट पूंजीपतियों के लिए आया है. प्रदेश में गुंडाराज कायम है. इन हालातों में अखिलेश यादव का विजन ही प्रदेश को सही रास्ता दे सकता है. इसीलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर ईमानदारी से अपने दायित्व को निभाएं. बैठक को पूर्व विधायक बंशीधर बौद्ध, पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि, पूर्व विधायक रमेश गौतम, शकील मेकरानी, जयंकर सिंह, डॉ. राजेश तिवारी, निशा शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details