बहराइच: नेपाल में बाघ के हमले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और नेपाल शसस्त्र बल और पुलिस में मंगलवार को भिड़ंत हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. इस बवाल में लगभग 24 नेपाली सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं. मामला कतर्नियाघाट के जंगल से सटे नेपाल के खाता वन चौकी क्षेत्र का है.
भारत-नेपाल सीमा से सटे थाना सुजौली क्षेत्र अन्तर्गत नो मेंस लैंड से दो किलोमीटर की दूरी पर नेपाल के बर्दिया जिला के सोनहा गांव में सोमवार दोपहर को त्रिपति नाम की महिला पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था. जिसपर आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने गुलारिहा-राजापुर मण्डी मुख्य मार्ग पर स्थित ओराली चौराहे पर जाम लगा दिया. टायर, लकड़ी आदि जलाकर वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे.