उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों और नेपाल पुलिस में भिड़ंत, एक की मौत व 24 घायल - Nepal Armed Forces

नेपाल में बाघ के हमले के बाद बहराइच में आक्रोशित ग्रामीणों व शसस्त्र और पुलिस में भिड़ंत हो गई. जिसमें एक की मौत और लगभग 24 नेपाली सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं.

बहराइच में बवाल.
बहराइच में बवाल.

By

Published : Jun 7, 2022, 7:01 PM IST

बहराइच: नेपाल में बाघ के हमले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और नेपाल शसस्त्र बल और पुलिस में मंगलवार को भिड़ंत हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. इस बवाल में लगभग 24 नेपाली सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं. मामला कतर्नियाघाट के जंगल से सटे नेपाल के खाता वन चौकी क्षेत्र का है.

बहराइच में बवाल.

भारत-नेपाल सीमा से सटे थाना सुजौली क्षेत्र अन्तर्गत नो मेंस लैंड से दो किलोमीटर की दूरी पर नेपाल के बर्दिया जिला के सोनहा गांव में सोमवार दोपहर को त्रिपति नाम की महिला पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था. जिसपर आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने गुलारिहा-राजापुर मण्डी मुख्य मार्ग पर स्थित ओराली चौराहे पर जाम लगा दिया. टायर, लकड़ी आदि जलाकर वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे.

इसे भी पढ़ें-कानपुर हिंसा: पुलिस आयुक्त से मिले शहर काजी, कहा- दंगाइयों को माफ कर दो, बच्चे हैं नादानी हो जाती है

मामला शांत कराने पंहुची नेपाल शसस्त्र बल, पुलिस टीम और ग्रामीणों में झड़प हो गई. देखते ही देखते मामला बढ़ गया. इस बीच ग्रामीणों ने सुरक्षा जवानों पथराव शुरू कर दिया. इसके जवाब में नेपाल पुलिस ने लाठी चार्ज के साथ फायरिंग भी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बवाल में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, फायरिंग में एक युवक को भी गोली लगने की खबर है. इसके अलावा नेपाल के 24 सुरक्षा कर्मियों के घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details