उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर - मुठभेड़ में बदमाश मारा गया

उत्तर प्रदेश के बहराइच के हरदी क्षेत्र में एसटीएफ और हरदी पुलिस के संयुक्त मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश पन्ना यादव मारा गया. बदमाश के खिलाफ पहले से 36 से अधिक मुकदमें दर्ज थे.

crook killed
बदमाश ढेर

By

Published : Jul 10, 2020, 10:36 AM IST

बहराइच: जिले के थाना हरदी क्षेत्र में बीती रात एसटीएफ और हरदी पुलिस के संयुक्त मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश पन्ना यादव मारा गया. पुलिस की गोली से इनामी बदमाश पन्ना यादव घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए पहले सीएससी ले जाया गया था. हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के अहिरन पुरवा मौजा गलकारा में एसटीएफ और हरदी पुलिस के संयुक्त मुठभेड़ में गोरखपुर का इनामी बदमाश पन्ना यादव ढेर हो गया था. उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. इनामी बदमाश पन्ना यादव मंगलपुर थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर का निवासी था. उसके विरुद्ध गोरखपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी और आजमगढ़ में 36 से अधिक अभियोग पंजीकृत थे. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 315 बोर की देसी राइफल, एक अदद देसी बंदूक, 12 बोर देसी पिस्टल और तमंचा भी बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के थाना हरदी क्षेत्र के अहिरन पुरवा मौजा गलकारा में एसटीएस की मुठभेड़ में इनामी बदमाश पन्ना यादव निवासी मंगलपुर थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ था. उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि पन्ना यादव पर 50 हजार का इनाम घोषित था.


मुठभेढ़ में मारे गए सरगना पन्ना यादव का आपराधिक इतिहास

  • अपराध संख्या 126/ 92 धारा 376 IPC थाना गुलरिया.
  • अपराध संख्या 159/ 98 धारा 379, 411 आईपीसी थाना गुलरिया.
  • अपराध संख्या 186/ 98 धारा 147, 148, 149, 307 आईपीसी थाना गुलरिया.
  • अपराध संख्या 28/ 99 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना पनियरा जनपद महाराजगंज.
  • अपराध संख्या 342/98 धारा 394 412 आईपीसी थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज.
  • अपराध संख्या 216/ 99 धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर.
  • अपराध संख्या 294/ 98 धारा 304/ 411 आईपीसी थाना कैंपियरगंज.
  • अपराध संख्या 37/02 धारा110 सीआरपीसी थाना गुलरिया.
  • अपराध संख्या 340 /05 धारा 307 आईपीसी एवं 25 आर्म्स एक्ट थाना जैदपुर बाराबंकी.
  • अपराध संख्या 213/5 धारा 394 307 308 120b 411 आईपीसी थाना मावली जनपद बाराबंकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details