उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में पेड़ से टकराई रोडवेज बस, बाल-बाल बचे यात्री - roadways bus crashes on national highway gajadharpur

यूपी के बहराइच में बाइक सवार के बचाने के चक्कर में रोडवेज बस सड़क किनारे गड्ढे में उतरकर पेड़ से टकरा गई गई. हालांकि बस चालक की सूझबूझ से किसी भी सवारी को चोट नहीं लगी. पुलिस और स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से निकाला.

बहराइच में सड़क हादसा.
बहराइच में सड़क हादसा.

By

Published : Dec 11, 2020, 12:24 PM IST

बहराइचः जिले में बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर गड्डढे में चली गई और एक पेड़ से टकरा गई. हालांकि बस ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार किसी सवारी को कोई चोट नहीं लगी. हादसे में बस कंडक्टर रविशेख निवासी कानपुर भुग्गी पुर थाना को हल्की चोटें आई है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने यात्रियों को बस से निकाला.

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग गजाधरपुर के साईं पुरवा के पास से रोडवेज बस (यूपी 77AN 05 52) बहराइच से सवारियों को लेकर कानपुर जा रही थी. इसी दौरान राष्ट्रीय मार्ग साईं टेपरा के पास अचानक एक बाइक सवार बस को ओवरटेक करके आगे आ गया. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर संतुलन खो बैठा और सड़क के पटरियों के नीचे गड्ढे में जाकर पेड़ से टकराकरा गई. जिसमें 25 सवारियां सवार थी लेकिन किसी को चोट नहीं आई. जबकि बस कंडक्टर को पैर में चोट लगी है.

पुलिस और ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से निकाला
सूचना पर पहुंची फखरपुर पुलिस व ग्रामीणों ने सवारियों को बाहर निकाला. बस में सवार सभी यात्री सकुशल थे.बस ड्राइवर और स्थानीय पुलिस की मदद से बस में सवार सभी सवारियों को दूसरे साधनों से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया. मौके पर स्थिति सामान्य बनी हुई है. वहीं, बस में सवार होकर कैसरगंज जा रही महिला यात्री वंदना ने बताया कि उसका पर्स किसी ने चुरा लिया है. पर्स में लगभग ₹18000 थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details