बहराइच: जिले में तेज रफ्तार के चलते तीन बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई. आपको बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार ओवर ब्रिज के नीचे जा गिरे. तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां डाक्टर ने 3 को मृत घोषित कर दिया.
बहराइच: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 3 की मौत, 5 घायल - बहराइच में सड़क हादसा
जिले में मेला देखकर वापस लौट रहे तीन बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर लगने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 3 की मौत.
क्या है पूरा मामला:
- घटना बहराइच के दरगाह शरीफ क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार के चलते तीन बाइक सवार आपस में टकरा गए.
- जानकारी के मुताबिक ये बाइक सवार मेला देखकर वापस लौट रहे थे.
- तभी ओवर ब्रिज पर दो बाइकों की आपस में टक्कर हुई और उसी समय पीछे से आ रही बाइक भी उनसे टकरा गई.
- टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार ओवर ब्रिज के नीचे जा गिरे.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
- जहां डाक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- पुलिस के मुताबिक अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.
- पुलिस उनके मोबाइल नंबर और साथियों के जरिए मृतकों की पहचान कर के उनके परिजनों को सूचित कर रही है.
तेज गति से ये लोग आ रहे थे तभी आमने सामने से इनकी भिड़ंत हो गई, और एक मोटरसाइकिल जो पीछे से आ रही थी वह इनसे टकरा गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल इनको अस्पताल में भर्ती कराया और यहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है, और हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.
- टी.एन.दूबे, सीओ सिटी