उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: दारोगा की रिवाल्वर गायब, लौटाने वाले को दिया जाएगा 10 हजार का इनाम

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दारोगा की रिवाल्वर गायब हो गई है. इसके लिए पुलिस की ओर से पोस्टर चिपकाए गए हैं. रिवाल्वर लौटाने वाले को 10 हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा भी की गई है.

etv bharat
दारोगा की रिवाल्वर हुई गायब.

By

Published : Jan 30, 2020, 5:42 PM IST

बहराइच:थाना पयागपुर के दारोगा की पिस्टल गायब हो गई है. इसे खोजने के लिए पुलिस ने पोस्टर जारी किया है. इसमें पुलिस की पिस्टल को थाने पर पहुंचाने वाले को 10 हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है. पिस्टल जमा करने वाले से किसी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं किए जाने का भरोसा भी दिलाया गया है. यह पोस्टर प्रभारी निरीक्षक थाना पयागपुर की ओर से जारी किया गया है. इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

दारोगा की रिवाल्वर हुई गायब.

पोस्टर में लिखा है कि यह ग्राम झाला तरहर के पास कहीं गिर गई है, जिस किसी को मिले तो वह कृपया थाना पयागपुर में जमा करने का कष्ट करे. पिस्टल जमा करने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. पोस्टर में नोट लिखा गया है कि पिस्टल जमा करने वाले से किसी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की जाएगी. पोस्टर प्रभारी निरीक्षक थाना पयागपुर द्वारा जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सीएसआई टावर के चौथे माले से गिरकर ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बताया जा रहा है कि थाना पयागपुर में तैनात निरीक्षक पारस प्रसाद गस्त पर गए थे. इसी दौरान उनकी रिवाल्वर थाना पयागपुर क्षेत्र के झाला तरहर के पास कहीं गिर गई. जब वह थाने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी रिवाल्वर गायब है. इसकी सूचना उन्होंने प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज को दी. रिवाल्वर गायब होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. रात में ही पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली.

पुलिस ने छपवाए पोस्टर.

इस संबंध में पुलिस के आला अफसर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. प्रभारी पुलिस अधीक्षक रविंदर सिंह से जब इस संबंध में पूछा गया तो सवाल पूरा होते ही वह बिना कुछ बोले कैमरे के सामने से हट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details