बहराइच:19 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन अन्य भवन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड, यूपी सिडको, सी एण्ड डी.एस, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निमग लिमिटेड, यूपीआरएनएसएस पैक्सफेड, सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम बहराइच, आदर्श पावर गोण्डा, कृष्णानांगी लखनऊ, उत्तर प्रदेश आवास विकास निगम लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग, यूपीसीएलडीएफ व मण्डी परिषद देवीपाटन मण्डल द्वारा कराए जा रहे कार्यों की परियोजनावार समीक्षा की गई.
बैठक के दौरान डीएम श्री कुमार ने निर्देश दिया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा प्रशासकीय विभागो इन्वेन्टरी प्रेषित कर दी गई है. ऐसे पूर्ण हो गये कार्यों की तकनीकी समिति जांच कराकर संबंधित विभाग को हस्तातरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए. ताकि पूर्ण हुई परियोजनाओं को जनउपयोग में लाया जाए. श्री कुमार ने प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित निर्माणाधीन परियोजनाओं का नियमित निरीक्षण कर मानक के अनुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराए.