बहराइच: जिले में कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ने लगे हैं. जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र के ब्राह्मणीपुरा निवासी सिविल कोर्ट के रिटायर्ड पेशकार की कोरोना से मौत हो गई है. उनका बेटा भी कोविड-19 एल-1 अस्पताल में कोरोना से संघर्ष कर रहा है. जिले में मृतकों की संख्या 5 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण शहर का अधिकांश हिस्सा कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित हो चुका है. सीएमओ ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार तहसीलदार की मौजूदगी में कराया गया है.
जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में प्रतिदिन कई मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं. गुरुवार की सुबह दीवानी न्यायालय के रिटायर्ड पेशकार की कोविड एल-2 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह शुगर के भी पेसेंट थे. इस प्रकार बहराइच में कोरोना वायरस वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. शहर का अधिकांश हिस्सा हॉटस्पॉट के रूप में घोषित किया जा चुका है. प्रभावित क्षेत्र के लोग फल सब्जी और दूध के लिए तरस रहे हैं. जिला प्रशासन ने भी व्यवस्था से हाथ खड़े कर लिए हैं. प्रभावित क्षेत्र के लोग राम भरोसे छोड़ दिए गए हैं.