उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 14 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव - corona virus sypmtoms

बहराइच जिले में 9 पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जनपद में एल-1 फैसिलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा में भर्ती सभी 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति सामान्य है.

कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव.
कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव.

By

Published : May 1, 2020, 2:28 PM IST

बहराइच: जनपद में 9 पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 8 मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों के सैम्पल निगेटिव आ गये हैं. 1 मरीज जो मुम्बई से आया था उसके संपर्क में आए 61 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 48 का सैम्पल भेजा गया था. 14 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 34 की रिपोर्ट पेंडिंग है. गुरुवार को 8 मरीजों के सैम्पल क्वारंटाइन सेन्टर से जांच के लिए भेजे गए हैं.

9 चिकित्सालयों के 17 चिकित्सकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
सी.एम.ओ. डाॅ. सिंह ने बताया कि जनपद में एल-1 फैसिलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा में भर्ती सभी 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति सामान्य है. इसमें 9 मरज बहराइच और 3 मरीज जनपद श्रावस्ती के हैं.

सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेन्सी सेवा प्रदान करने के लिए 9 चिकित्सालयों के 17 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे कोरोना रोकथाम के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनमानस को इमरजेन्सी सुविधा का लाभ दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details