उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिलायंस फाउंडेशन ने सैकड़ों किसानों को टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि विभाग से जोड़ा

बहराइच जिले में रिलांयस फाउंडेशन और कृषि विभाग की तरफ से एक पहल की गई. इसमें लॉकडाउन के दौरान तेजवापुर ब्लॉक के 25 ग्राम सभाओं से 103 किसानों को टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कृषि अधिकारी, सतीश पांडेय के साथ जोड़ा गया. साथ ही उन्हें कृषि से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं.

टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को दी गई जानकारी
टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को दी गई जानकारी

By

Published : May 20, 2020, 2:35 PM IST

बहराइच: रिलायंस फाउंडेशन और कृषि विभाग की ओर से पहल की गई है. इसमें लॉकडाउन के दौरान किसानों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन एवं कृषि विभाग की ओर से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तेजवापुर ब्लॉक के 25 ग्राम सभाओं से 103 किसानों को जिला कृषि अधिकारी, सतीश पांडेय के साथ जोड़ा गया.

टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी साझा करते किसान.
इस माध्यम से उन्हें खरीफ फसलों के बीज की ब्लॉक स्तर पर उपलब्धता, बीजों पर मिल रही सब्सिडी की जानकारी, जनपद में बोई जाने वाली धान की उन्नत किस्में, धान की बुवाई के पूर्व खेत तैयार किए जाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही किसानों को खेत की तैयारी एवं बीज शोधन की जानकारी, प्रारंभिक स्तर पर धान में होने वाले खरपतवार के नियंत्रण की महत्वपूर्ण जानकारी, गेहूं क्रय केंद्रों से संबंधित जानकारियां एवं सुझाव को संज्ञान में लिया गया.इन सबके अलावा कृषि विभाग के अंतर्गत सरकार की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे सोलर पंप, किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी एवं उनकी समस्याओं पर भी संज्ञान लिया गया. इस प्रकार के कार्यक्रम से वर्तमान समय में किसानों को घर बैठे टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़कर जागरूक किया गया एवं उनकी समस्याओं को नोट करके जल्द ही उनके निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया. कृषि विभाग और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रूप से कृषकों को घर बैठे ट्रेनिंग मुहैया कराने की पहल आने वाले समय में वरदान साबित हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details