उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच परिवहन निगम में डीजल घोटाला, क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिए जांच के आदेश - बहराइच डिपो में घोटाला

यूपी के बहराइच में प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक ले जाने के लिए लगाई गईं बसों के संचालकों द्वारा बड़े पैमाने पर डीजल घोटाला किया गया है. इस घोटाले की जांच के लिए सेवा प्रबंधक की अध्यक्षता वाली 4 सदस्यीय समिति गठित की गई है.

डीजल घोटाले का मामला
डीजल घोटाले का मामला

By

Published : Jun 19, 2020, 11:01 PM IST

बहराइच:जिले में परिवहन निगम में बड़े पैमाने पर डीजल घोटाले का मामला सामने आया है. मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने डीजल घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. इस मामले में रोडवेज स्टेशन इंचार्ज का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए यूपी सरकार के आदेश पर लगाई गई बहराइच रोडवेज बसों के संचालकों द्वारा भारी पैमाने पर डीजल घोटाला किया गया. मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने घोटाला प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं. जांच के आदेश के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद इरफान ने जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी है.

डीजल घोटाले का मामला.

डीजल घोटाले का मामला आया सामने

दरअसल प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम की बसों को लगाया था. जिस क्रम में बहराइच डिपो की दर्जनों बसें भी लगायी गयी थीं. इन बसों के संचालन के लिए मार्ग निर्धारित किए गए थे, जिसके अनुसार दूरी के मुताबिक निर्धारित डीजल दिया जाता है. यही नहीं रेलवे स्टेशन के बाहर प्रशासन द्वारा बसों के संचालन का रजिस्टर तैयार किया गया था.

इसमें परिवहन निगम की किस बस को किस गंतव्य तक जाना है यह दर्ज किया गया था. इसके बावजूद कुछ बसों के संचालकों ने मनमाने तरीके से किलोमीटर निर्धारित कर बड़े पैमाने पर डीजल का घोटाला किया है. इस घोटाले में जिम्मेदारों की सहभागिता की आशंका जताई जा रही है.

जांच के लिए टीम गठित

देवीपाटन मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर मिश्रा द्वारा मामला संज्ञान में आने के बाद, वीके वर्मा सेवा प्रबंधक की अध्यक्षता वाली 4 सदस्यीय समिति गठित की गई है. इस जांच समिति में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और दो अन्य सदस्य शामिल हैं. जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में स्टेशन इंचार्ज विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डीजल घोटाले का मामला सामने आने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर मिश्रा द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं. 4 सदस्यीय समिति मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details