बहराइच: जनपद के थाना कैसरगंज क्षेत्र के मरौठी गांव में दबंग कोटेदार ने कार्डधारक ग्रामीण की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. उसका कसूर बस इतना था कि उसने कोटेदार द्वारा राशन न दिए जाने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी.
कोटेदार ने की ग्रामीण की पीट-पीट कर हत्या. इसे भी पढ़ें -IAS अधिकारी की पत्नी की मौत के बाद चचेरे भाई ने लगाए गंभीर आरोप, बेटी ने नकारा
राशन की शिकायत करना पड़ा महंगा-
- मरौठी गांव निवासी मुशीर अहमद कल गांव के कोटेदार नजीर के पास गल्ला लेने गए थे.
- जहां हमेशा की तरह कम गल्ला देने पर दोनों की बहस हुई थी.
- उसी को लेकर दबंग कोटेदार ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर मुशीर को लाठी-डंडों और ईंटों से बुरी तरह घायल कर दिया.
- आनन-फानन में परिजन मुशीर को अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने आरोपी कोटेदार और उसके दो बेटों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. एसडीएम और जिलापूर्ति कार्यालय से मौके की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है.
कई बार कर चुके थे शिकायत-
तहसील क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम मरौठी के कोटेदार नजीर अहमद नान पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वह कोटा में धांधली, घटतौली, समय से राशन न देने व फर्जी तरीके से आधार का खेल कर गल्ला घोटाला करता है. स्थानीय ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत लगातार ब्लॉक पूर्ति अधिकारी, उप जिलाधिकारी कैसरगंज व अन्य आला अधिकारियों से की थी. प्रशासन इन सब बिंदुओं व शिकायतों पर कोई कार्यवाही न करके हमेशा उसे क्लीन चिट दिया करता था.