बहराइचःउत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच प्रदेश की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. इसी क्रम में दुर्लभ प्रजाति (Rare species) के सेंटबोआ (Sentaboa snake) सांप के तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा है. दरअसल, बहराइच की मोतीपुर पुलिस (Police) और वन विभाग की टीम को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी मिली है.
सेंटबोआ सांप को नेपाल ले जाने की फिराक में तस्कर
पुलिस की पकड़ में आया तस्कर सेंटबोआ सांप को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में था. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग (Forest department) और मोतीपुर थाने की पुलिस मटिहा ने मोड़ के पास इंडिका गाड़ी को रोका तो गाड़ी में बैठे लोग गाड़ी छोड़कर खेत की तरफ भागने लगे. काफी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति पकड़ा गया. उसकी तलाशी में इसके पास से दुर्लभ प्रजाति का सेंटबोआ सांप बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें :बहराइचः फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाला टेक्नीशियन भेजा गया जेल