उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मूक बधिर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी के परिजनों ने पीड़ित परिवार को पीटा - बहराइच रेप केस

बहराइच में मूक बधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म (Rape) होने का प्रकरण सामने आया है. किशोरी के माता-पिता की घर में मौजूदगी के बावजूद आरोपी ने दुस्साहस दिखाते हुए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है.

बहराइच में मूक बधिर किशोरी से दुष्कर्म
बहराइच में मूक बधिर किशोरी से दुष्कर्म

By

Published : Sep 4, 2021, 8:35 PM IST

बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने घर में घुसकर मूक बधिर किशोरी से दुष्कर्म (deaf girl raped) किया. घटना के वक्त किशोरी के माता-पिता घर में ही मौजूद थे. किशोरी के शोर मचाने पर जागे परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी होने पर उसके परिजन भी पीड़िता के घर पहुंच गए. आरोपी के परिजनों ने दुस्साहस दिखाते हुए उल्टा पीड़िता के परिजनों संग मारपीट कर जानमाल की धमकी दी. हालांकि, पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

मामला शुक्रवार देर रात का है. एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी अपने घर में सो रही थी. इसी दौरान एक दबंग युवक चुपचाप किशोरी के घर में घुस आया और उसको दबोच लिया. विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूसकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, किशोरी के शोर मचाने पर परिवारीजनों की आंख खुल गई और वो घटनास्थल की ओर भागे. इससे पहले आरोपी मौका-ए वारदात से भाग पाता पीड़िता के परिजनों ने आरोपी शिवपाल को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें-रोमियो की धमकी से तंग आकर छात्रा ने पिया तेजाब, इलाज के दौरान मौत

जानकारी मिलते ही आरोपी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और युवक को जबरन छुड़ाने की कोशिश करने लगे. पीड़ित परिवार के विरोध करने पर वो पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करने लगे. ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. एसओ ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी शिवपाल पर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया गया है, जबकि मारपीट करने के मामले में आरोपी के परिजनों पर भी मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल, आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details