उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में धारदार हथियार से दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्‍या - Bahraich की खबरें

बहराइच के देहात कोतवाली (Countryside Kotwali of Bahraich) क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता के पिता की आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
बहराइच में दुष्कर्म पीडिता के पिता की आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी

By

Published : Sep 1, 2022, 4:55 PM IST

बहराइचःकोतवाली देहात (Countryside Kotwali of Bahraich) क्षेत्र में एकदुष्कर्म पीड़िता के पिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पीड़िता ने दुष्कर्म के आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया है.

बता दें कि कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव के राम गोपाल (60) बुधवार शाम की आटा चक्की के कारखाने पर बैठे हुए थे. पीड़िता ने बताया कि इसी दौरान गांव निवासी मुबारक, उस्मान समेत अन्य लोग पहुंचे. इसके बाद सभी ने वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर मौके से फरार हो गए. हत्या की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मृतक की हत्या जेल में बंद आरोपियों के लोगों ने किया है.

यह भी पढ़ें-किशोरी को भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को सुनाई 7 साल कैद की सजा

सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय द्विवेदी और कोतवाल सतेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे. कोतवाल ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए हैं. परिवार के लोगों ने जिन लोगों का नाम बताया है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. मामले में मृतक वृद्ध की बेटी के साथ गांव के ही युवक ने एक वर्ष पूर्व दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी जेल में बंद है. इस मामले में आरोपियों के परिवार द्वारा मुकदमा में सुलह के लिए दबाव बनाया जा रहा था. सुलह न होने पर वृद्ध की बुधवार को हत्या कर दी गई. हत्यारों ने वृद्ध का गला काटा और हाथ अलग कर दिया. इसके बाद पेट में धारदार हथियार मार दिया.

यह भी पढ़ें- नशे का सौदागर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की कोकीन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details