बहराइच: जिले के कोतवाली मुर्तिहा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया. गांव के ही एक युवक ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया और फरार हो गया. परिजनों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे की भीतर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजकर पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.
कोतवाल शशि कुमार राणा ने बताया कि क्षेत्र के ही एक गांव में एक किशोरी से एक युवक ने दुष्कर्म किया. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक पर दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. किशोरी को महिला पुलिस के साथ जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया गया. तहरीर में परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी (15) बुधवार को अपने घर के सामने मौजूद थी. इसी दाैरान गांव घूमने आए मोतीपुर थाना क्षेत्र के नद्धा पुरैना गांव का निवासी सत्यदेव ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जान-माल की धमकी देते हुए फरार हो गया. बेटी ने अपने परिवार से मिलकर आप बीती बताई.