उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा और बसपा की कथनी-करनी में अंतर: रमापति शास्त्री

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बलहा विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. इसी क्रम में प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा और बसपा की सरकारों ने केवल झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं किया.

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री.

By

Published : Oct 16, 2019, 10:31 AM IST

बहराइच: जिले में बलहा विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. राजनीतिक दलों के नेता अपने दलों के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने आज सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की कथनी और करनी में अंतर है.

मीडिया से बातचीत करते समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री.

बहराइच के बलहा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत का सेहरा पहनाने के लिए प्रयासरत हैं. भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर के समर्थन में वोट मांगने आए प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने मिहीपुरवा में कहा कि पूर्ववर्ती सपा और बसपा की सरकारों ने केवल झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-बलहा विधानसभा उपचुनाव: सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी काम में विश्वास रखती है, घोषणा में विश्वास नहीं रखती है. इसलिए विश्वास रखिए कि भाजपा ने जो कहा है वह करेगी. उन्होंने कहा कि सभी को मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्त के विकास को लेकर प्रयत्नशील है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details