बहराइच:दरगाह थाना क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. जिसके विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मोमबत्तियां लेकर सड़क पर उतर आए. लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग बंद करने का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की.
शहर के दरगाह इलाके के भिनगा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग का फाटक बना हुआ है. इस रेलवे क्रासिंग से प्रतिदिन हजारों लोग आते जाते हैं. अब इस रेलवे फाटक के ऊपर फ्लाई ओवर ब्रिज बन जाने के कारण रेलवे विभाग फाटक को बंद करने की तैयारी कर रहा है. इसी बात का विरोध करते हुए रेलवे क्रासिंग के आसपास रहने वाले लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर उतर आए.
समाजसेवी हरजीव अग्रवाल ने बताया कि संभार संख्या 42 जोकि बहराइच जिले से श्रावस्ती भिनगा मार्ग 96 के ऊपर बनी है. वर्तमान समय में फ्लाई ओवर के ऊपर और नीचे के दोनों मार्ग संचालित हैं. लेकिन रेलवे विभाग द्वारा सीढ़ी बनाने के बाद रेलवे फाटक को बंद करने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग ने लिखकर दिया है कि उसने 4 करोड़ 13 लाख 58 हजार रुपये इस फ्लाई ओवर में खर्च किया है. जबकि इस फ्लाईओवर में 19 करोड़ राज्य सरकार ने लगाया है. उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि 4 करोड़ 13 लाख 58 हजार रेलवे की मांग के अनुसार उन्हें दिया जाए. जिससे इस फाटक से आने जाने वाले जनमानस के लिए खोल दिया जाए. उन्होंने कहा कि यहां अभी जैसे यातायात चल रहा है. उसी तरह यातायात चलता रहे. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस क्रासिंग को बंद ना किया जाये.
यह भी पढ़ें-बहराइच मेडिकल कॉलेज की लैब में स्वास्थ कर्मियों ने खेला क्रिकेट मैच, वीडियो वायरल