बहराइच:रिसिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बुधवार को चौपाल लगाया, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया. इस दौरान ग्रामीणों को कोविड-19 जैसी महामारी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताए.
चौपाल लगाकर सुनी समस्या
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों तथा जरूरतमंदों की समस्याओं को देखते हुए गंभीर रुख अख्तियार किया गया है. इसके लिए जहां जिले वार नोडल अधिकारी भेजे जा रहे हैं, वहीं जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वह गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याओं को जानें तथा उसे निस्तारित कराने की कोशिश करें. शासन के इस आदेश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने रिसिया के विभिन्न गांवों मैं चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. साथ ही जल्द से जल्द उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया.