उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद बैंक एसोसिएशन की बैठक में शिकायतें रही हावी, मिला आश्वासन - allahabad bank association bahraich unit meeting

बहराइच में इलाहाबाद बैंक एसोसिएशन यूनिट की बैठक हुई. इस दौरान मौजूद स्टाफ ने अपनी समस्याएं बताईं. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने स्टाफ को उनकी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए प्रबंधन से वार्ता करने का आश्वासन दिया है.

निजीकरण की नीतियों को लेकर विरोध
निजीकरण की नीतियों को लेकर विरोध

By

Published : Feb 8, 2021, 12:38 PM IST

बहराइच : जिले में इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन बहराइच यूनिट की बैठक रविवार को अंकित अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. यह बैठक जिला इकाई बहराइच के पदाधिकारियों के साथ की गई. इस दौरान विभिन्न संगठनों के निर्णयों के साथ एआईवीए के निर्णय का स्वागत करते हुए उन पर विचार विमर्श किया गया.

निजीकरण की नीतियों को लेकर विरोध

सरकार की निजीकरण की नीतियों का विरोध करते हुए बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया. साथ ही बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की समस्याओं को सुना भी गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने स्टाफ को उनकी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए प्रबंधन से वार्ता करने का आश्वासन दिया है.

ये लोग रहे उपस्थित

इस बैठक में अध्यक्ष अंकित अग्रवाल , जिला मंत्री लालजी जयसवाल, उपाध्यक्ष वैभव दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज, ऑडिटर शिवाजी जयसवाल, संयुक्त मंत्री मोहित कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री कमाल खान और सहायक मंत्रियों में अजीत कुमार, अनिल जयसवाल, विष्णु उपाध्याय, अमित श्रीवास्तव, अमृतलाल, अल्ताफ अहमद, राजू, महेश कुमार, हजारीलाल चौरसिया, जमील खान, अनिल कुमार, अमित कुमार वाल्मीकि, सुदर्शन रामजीत आर्य आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details