बहराइच:जनपद में हजारों की तादाद में टेंपो और ऑटो रिक्शो के अवैध संचालन नें जहां जिले की यातायात व्यवस्था के पैरों में बदहाली की जंजीर डाल दी है. वहीं दूसरी ओर गैर कानूनी तरीके से दूसरे मार्गो पर संचालन करने के चलते प्राइवेट बस संचालकों में आक्रोश है. वह आरटीओ द्वारा जारी परमिट के अनुसार वाहनों के संचालन की मांग कर रहे हैं.
बहराईच: नहीं थम रहा वाहनों के अवैध संचालन, प्राइवेट बस संचालक आक्रोशित - बहराईच समाचार
उत्तर प्रदेश के बहराईच में डग्गामारी से परेशान होकर प्राइवेट बस चालक इसके विरोध में लामबंद हो रहे है. प्राइवेट बस चालकों ने इसके खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग से शिकायत की है.
डग्गामारी के खिलाफ प्राइवेट बस चालक लामबंद.
डग्गामारी के खिलाफ प्राइवेट बस चालक लामबंद
- बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग ने प्राइवेट ऑटो रिक्शा चालकों को परमिट जारी किया है.
- परमिट में उनके लिए मार्ग निर्धारित करने के साथ-साथ दूरी भी निर्धारित की गई है.
- कुछ संचालकों की मनमानी ने विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दी है.
- प्राइवेट बस यूनियन इसके विरोध में लामबंद हो गई है.
- बस संचालकों का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा जारी परमिट में टेंपो और ऑटो रिक्शा के संचालन के लिए मार्ग और किलोमीटर निर्धारित किया गया है.
- इसके बावजूद वह प्राइवेट बस संचालकों के मार्गों पर सवारियां ढो कर नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
- बस संचालकों का कहना है की जिसके चलते उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो रही है.
- बस संचालकों का कहना है कि इस संबंध में पुलिस और परिवहन विभाग से शिकायत की गई है.
- बस संचालकों ने मांग की है कि अवैध तरीके से नियम विरुद्ध वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाया जाए.