बहराइच: समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी शुक्रवार को बहराइच पहुंचे. जहां उन्होंने संगठन की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए वह प्रदेश के दौरे पर निकले हैं.
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके प्रेरणास्रोत शहीद-ए-आजम भगत सिंह, महात्मा गांधी और लाहौर यातना सहने वाले लोक नायक जयप्रकाश, डॉक्टर लोहिया हैं. उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों का प्रेरणा स्रोत कभी भी सावरकर नहीं हो सकते हैं. अरविंद गिरी ने कहा कि भाजपा केवल धर्म के झगड़े और नफरत घोलने का काम कर रही है. अरविंद गिरी ने कहा कि देश को बेचा जा रहा है. रेलवे, एलआईसी, इंडियन एयरलाइंस को बेच दिया गया.