उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नफरत की राजनीति कर रही है बीजेपी -अरविंद गिरी - समाजवादी पार्टी बहराइच

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी शुक्रवार को बहराइच पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी

By

Published : Mar 6, 2020, 5:42 PM IST

बहराइच: समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी शुक्रवार को बहराइच पहुंचे. जहां उन्होंने संगठन की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए वह प्रदेश के दौरे पर निकले हैं.

समाजवादी युवजन सभा ने की समीक्षा बैठक.

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके प्रेरणास्रोत शहीद-ए-आजम भगत सिंह, महात्मा गांधी और लाहौर यातना सहने वाले लोक नायक जयप्रकाश, डॉक्टर लोहिया हैं. उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों का प्रेरणा स्रोत कभी भी सावरकर नहीं हो सकते हैं. अरविंद गिरी ने कहा कि भाजपा केवल धर्म के झगड़े और नफरत घोलने का काम कर रही है. अरविंद गिरी ने कहा कि देश को बेचा जा रहा है. रेलवे, एलआईसी, इंडियन एयरलाइंस को बेच दिया गया.

इसे भी पढ़ें -कोरोना वायरस : सरकार ने बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने को निलंबित करने की सलाह दी

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजम खान को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी बदले की भावना से तो काम नहीं करते हैं लेकिन अवसर आने पर द्वेष भावना से काम करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details