बहराइचः जिले में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए एसओ हरदी आरपी यादव ने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों के बूथों पर चल रही तैयारियों की हकीकत जानी इसके साथ ही बुनियादी सुविधाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश भी दिये.
पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी, बूथों पर जाकर एसओ ने लिया जायजा
बहराइच में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए प्रशासन की तैयारी पुख्ता है. जिसका जायजा एसओ हरदी आरपी यादव ने अपने दलबल के साथ लिया.
पोलिंग बूथों का एसओ ने किया निरीक्षण
पोलिंग बूथों के निरीक्षण के दौरान एसओ ने ग्रामीणों से मिलकर मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की. एसओ ने ब्लॉक के फत्तेपुरवा, भगवानपुर, गंगापुरवा, रमपुरवा, बैकुंठा, गदामार कला, गदामारखुर्द समेत कई गांवों में मतदान केंद्रों का जायजा लिया. यहां पर सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. भवन, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चारदीवारी, रैंप समेत विभिन्न सुविधाओं की नब्ज टटोली. ग्रामीणों से मतदान केंद्र की संवेदनशीलता की जानकारी ली. पोलिंग बूथ जाने वाले मार्गों की जानकारी ली. व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिये. एसओ ने कहा कि सभी मतदाता निर्भीक होकर बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें.