बहराइच: बलहा विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. मतदान की घोषणा के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत प्रावधान लागू हो गए हैं. वहीं सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी.
3 लाख 57 हजार 263 मतदाताओं वाली इस विधानसभा में 169 मतदान केंद्रों के 409 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा. नेपाल सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र होने के नाते सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. भारत नेपाल के अधिकारियों की समन्वय बैठक में चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने पर चर्चा हुई है. मतदान से 24 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा.
निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए सूचना जारी होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. प्रशासन द्वारा उपचुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली गई है.
जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी शंभू कुमार ने बताया
- बलहा विधानसभा सुरक्षित सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- चुनाव के दौरान मतदान से 24 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा.
- इसके लिए नेपाल और भारत के अधिकारियों के बीच इस संबंध में बैठक हो चुकी है.