उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देह व्यापार से किया मना तो गर्भवती पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा, शिशु की मौत - बहराइच में गर्भवती की पिटाई

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ससुराल के लोगों ने गर्भवती को इतनी बेरहमी से पीटा की जन्म से पहले ही शिशु की मौत हो गई. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : May 16, 2021, 10:03 PM IST

Updated : May 17, 2021, 12:03 AM IST

बहराइच:जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. एक गर्भवती ने देह व्यापार करने से मना किया तो उसके पति ने लाठी-डंडों से इस कदर पीटा की महिला तो घायल हुई ही, गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई. महिला आठ महीने की गर्भवती थी. डिलीवरी के समय बच्चा मृत पैदा हुआ. महिला के परिजनों ने आरोपी पति, जेठ और ससुर पर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ये है पूरा मामला
जिले के रिसिया थाना क्षेत्र की शंकरपुर निवासी महिला का यह आरोप है कि उसका पति उससे देह व्यापार करने का दबाव कई दिनों से बना रहा था. वह 8 महीने की गर्भवती भी थी. मना करने पर शनिवार को उसकी लाठी-डंडों से बुरी तरह से पिटाई कर दी गई. पिटाई में ससुर व जेठ भी शामिल थे. पिटाई से महिला घायल हुई तो ग्रामीणों ने मायके वालों को सूचना दी. सूचना पर मायके के लोग पहुंच गए और महिला को लेकर अस्पताल गए. वहां डॉक्टरों ने गर्भस्थ शिशु को मृत करार किया. इसके बाद पीड़िता, उनकी मां और भाई थाने पहुंचे. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने पर भी उनकी गुहार नहीं सुनी गई और उनसे अभद्रता कर उन्हें भगा दिया गया.

बाद में दर्ज की एनसीआर
मामला तूल पकड़ने लगा तो रविवार को पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि पीड़ित पक्ष का कहना है कि ससुर और जेठ भी घटना में शामिल थे, लेकिन उनके नाम मुकदमे में शामिल नहीं किए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः मासूम की अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

एसपी से गुहार
पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस पहले ही दिन से पूरे मामले को दबाने मे लगी हुई है. पीड़ित परिवार ने एसपी से घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

Last Updated : May 17, 2021, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details