बहराइच:जिले में घाघरा नदी उफान पर है. बाढ़ का पानी गांवों में घुस गया है. ऐसा ही एक नजारा बौंडी पुलिस थाने में देखने को मिला,जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों नेबाढ़ के पानी में खड़े होकर ध्वजारोहण किया.
बहराइच: बाढ़ के पानी में खड़े होकर पुलिसकर्मियों ने दी तिरंगे को सलामी
यूपी के बहराइच जिले में बाढ़ के पानी के बीच पुलिसकर्मी ध्वजारोहण करते दिखाई दिए. दरअसल, बाढ़ के पानी में पुलिस थाना डूब गया है.
पुलिसकर्मी घुटनों तक पानी में खड़े होकर ध्वजारोहण करते हुए दिखाई दिए. पुलिसकर्मियों ने तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाया. इस मौके पर जब महिला पुलिस कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब हमारे देश के जवान बर्फ में खड़े होकर देश की रक्षा कर रहे हैं तो इस बाढ़ के पानी से हम क्यों डरें.
आपको बता दें कि जनपद बहराइच का बौंडी थाना पानी में डूबा हुआ है. थाने के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आता है. इसके बावजूद थाने में तैनात समस्त पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का बड़े ही अच्छे ढंग से निर्वहन कर रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर वर्ष यहां बाढ़ आती है. पिछले वर्ष भी हमने इसी तरह ध्वजारोहण किया था.