बहराइच:कोतवाली देहात क्षेत्र के रायपुर राजा में डॉ. शक्ति शुक्ला की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में परिजनों सहित पति पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. महिला के पिता डॉ. अनुराग शुक्ला ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
बहराइच: महिला डॉक्टर की मौत के मामले में ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज - दहेज के लिए युवती की हत्या
बहराइच जिले में महिला डॉक्टर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में मृतका के पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी है. मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
दहेज हत्या का आरोप
मामला जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र के रायपुर राजा गांव का है. विगत 2 मई को डॉ. शक्ति शुक्ला का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को लगाया. महिला के पिता डॉ. अनुराग शुक्ला ने पति डॉ. राजेश शुक्ला और ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला के पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी है. दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला के पति समेत 3 लोग नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज है.