उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: 2 दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका - young man dead body from canal

उत्तर प्रदेश के बहराइच में लापता युवक का शव नहर से बरामद हुआ है. मृतक युवक के शरीर पर चोटों के निशान है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लापता युवक का शव नहर से बरामद.

By

Published : Oct 11, 2019, 12:17 PM IST

बहराइच:फखरपुर थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का शव नहर से बरामद किया गया. मृतक युवक के शरीर पर चोट के निशान देखने पर पता चलता है कि युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लापता युवक का शव नहर से बरामद.

बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के निकट शुक्रवार को एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. युवक के आंख और शरीर पर चोट के निशान हैं. इसके बाद युवक की पहचान सराय काजी ग्राम निवासी मो. उमर के बेटे अहमद अली के रूप में हुई.

बेटे की तीन साल पहले परसंडी गांव से शादी हुई थी. वह कल से लापता था.
-मो. उमर, मृतक के पिता

युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है.
-सराय काजी, ग्राम प्रधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details