बहराइच: सेंट नारबर्ट स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ की गई अश्लील हरकत के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने पानी टंकी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते पुतला जलाया. छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने छात्रों की लाठियों से पिटाई कर दी और कुछ छात्रों को हिरासत में लिया.
गोंडा रोड स्थित सेंट नारबर्ट स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि टीचर ने उनसे अश्लील सवाल किए थे. इसके विरोध में छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया था और आरोपी टीचर को स्कूल से बर्खास्त करने की मांग की.