बहराइच: जनपद के थाना रुपईडीहा क्षेत्र के अडगोड़वा गांव में महिला की सिर कटी लाश बरामद होने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि देवर ने ही भाभी की हत्या की है. घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पति ने पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. साजिश को पूरा करने के लिए उसने अपने भाई का इस्तेमाल किया. घटना के संबंध में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि पति और सास फरार है.
देवर ही निकला भाभी का हत्यारा पुलिस ने हत्या मामले में की टीम गठित
जिले के थाना रुपईडीहा क्षेत्र के अडगोडवा गांव में महिला की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा कर महिला की पहचान कराई. इसके साथ ही घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी थी.
माइके में रहती थी मृतका
- अवसान पुरवा निवासी हसीन उर्फ नसरीन की शादी रियाज अली के साथ हुई थी.
- रियाज अली करीब 3 सालों से विदेश में रह रहा है.
- वह अपने पति से 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह खर्च का लेती थी. मृतका का संबंध उसके ससुरालीजनों से अच्छा नहीं था.
पति ने रची पत्नी की हत्या की साजिश
- रियाज अपनी पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी करना चाहता था, लेकिन मृतका तलाक लेने को तैयार नहीं थी.
- इसके कारण रियाज ने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
- उसने अपने फुफेरी भाई को हत्या के षड्यंत्र में शामिल किया.
- योजना के तहत मेराज अपनी भाभी को विदा कराकर गांव ले जाने के लिए आया.
- लेकिन गांव ले जाने के बजाय उसे गांव के बाहर एक खेत में ले जाकर गला काटकर हत्या कर दी.
- हत्या करने के बाद कटे सिर को सरयू नहर में फेंक दिया.
पुलिस ने घटना के संबंध में मृतका के ससुर सादिक, देवर मेराज, उसके भांजे और सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि पति रियाज अली और सास सायरा फरार हैं.