बहराइच : जिले की खैरी घाट पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. मौके से तैयार तमंचा, कारतूस और शस्त्र तैयार करने के अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. पकड़ा गया आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. आरोपी के खिलाफ एक दर्जन मुकदमें पहले से दर्ज हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि खैरीघाट क्षेत्र रामपुर धोबियाहार गांव के बाबूपुरवा में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का संचालन होने की जानकारी मिली थी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष विमलेश सिंह को लगाया गया था. थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ छापामारी कर तमंचा और कारतूस सहित अवैध असलहा बरामद की. मौके से गांव के ही हिस्ट्रीशीटर बुद्धिसागर को भी गिरफ्तार किया गया.