बहराइच:जिले में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर जयनरायण शुक्ल के नेतृत्व में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार - बहराइच न्यूज
बहराइच जिले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन शातिर अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटाप, तीन मोबाइल फोन, साउण्ड सहित अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया.
पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
दरअसल, मोतीपुर थाना क्षेत्र के मटिहा मोड़ से एक किमी आगे रामपुर धोबियाहार रोड पर कमलेश पुत्र अंगनू बहेलिया और विक्रम पुत्र बिन्द्रा निवासी गण ग्राम टेपरी बरुही थाना खैरीघाट को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटाप, तीन मोबाइल फोन, साउण्ड सहित अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया गया.