बहराइचःजिले केखैरीघाट थाना क्षेत्र में सोमवार को शिकायत से नाराज विशेष समुदाय के लोगों ने गोलाबंद करके बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को पर हमला बोल दिया. इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चलाने के साथ धारदार हथियार से हमला किया गया. हमले में बहुसंख्यक समुदाय के चाचा-भतीजे समेत पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पीड़ित की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के लौकिहा गांव का है. ग्राम पंचायत लौकिहा निवासी अनुराग मिश्र का आरोप है कि उनके भाई आदर्श मिश्र के बाजार व अन्य जगह जाने पर परवेज खां और उनके समर्थक रास्ता रोकने के साथ विवाद करते हैं. अनुराग सोमवार देर शाम परवेज के घर इस बात की शिकायत करने पहुंचा था. शिकायत से नाराज समुदाय विशेष के लोग घर से तलवार और फावड़ा निकाल लाए और उस पर हमला बोल दिया. जानकारी पाकर अनुराग के पक्ष के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन भी जानलेवा हमला किया गया.