बहराइच:जिले की मोतीपुर पुलिस ने रविवार देर रात तीन शातिर बदमाशों को गश्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से कट्टा और कारतूस बरामद की. पकड़े गए सभी शातिर बदमाश बहराइच जिले के ही रहने वाले हैं. कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
बहराइच में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश - मोतीपुर पुलिस
यूपी के बहराइच में पुलिस ने रविवार देर रात तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बदमाशों के पास से कट्टा और कारतूस बरामद की. इसके साथ ही बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने एक कार और ट्राली भी बरामद की.
थानाध्यक्ष जेएन शुक्ल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ रविवार देर रात गश्त कर रहे थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के रायबोझा धर्मकांटा के पास तीन संदिग्ध लोग नजर आए. पुलिस वाहन को देखते ही सभी भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया. तलाशी के दौरान इनके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुई.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक कार और ट्राली भी बरामद की. पकड़े गए बदमाशों की पहचान करीम, सहाबुद्दीन निवासी गुलालपुरवा और फिरोज खान निवासी फुलवरिया कोतवाली नानपारा के रूप में हुई है. गिरफ्तारी करने वालों में एसआई नागेंद्र सिंह, अतुल कुमार वर्मा, आरक्षी संत लाल यादव, कंचन कुमार, राजकुमार यादव शामिल रहे.