बहराइच: जिले में नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में उपद्रव और पत्थरबाजी करने के संबंध में पुलिस ने कोतवाली नगर और दरगाह शरीफ में 6 मुकदमे दर्ज किए हैं. इसमें 100 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र से 22 और कोतवाली नगर क्षेत्र से 14 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है.
पुलिस ने उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों लोगों ने इकट्ठे होकर उग्र प्रदर्शन किया.
- पुलिस के समझाने के बावजूद उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू किया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित में किया.
- उपद्रवियों ने कोतवाली नगर क्षेत्र और थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के कई स्थानों पर जमकर पत्थरबाजी की.
- इस संबंध में पुलिस ने थाना दरगाह शरीफ और कोतवाली नगर में उपद्रवियों के विरुद्ध 6 मुकदमे दर्ज किए.
- घटना के संबंध में पुलिस ने 100 नामजद लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर गिरफ्तारी अभियान तेज कर दिया.