बहराइच: नेपाल से चरस की तस्करी कर दिल्ली पहुंचाने वाले एक तस्कर को हुजूरपुर पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक तस्कर नेपाल से चरस की खेप लेकर आ रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने नेपाल से चरस की खेप लाने वाला तस्कर दबोचा - बहराइच में चरस की खेप
यूपी के बहराइच में नेपाल से चरस की खेप ला रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए चरस की तस्करी की सूचना मिली थी.
क्या है मामला
थानाध्यक्ष आपी यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल से एक युवक दिल्ली के लिए सप्लाई करने वाला है. इस पर उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र के रेवलिया जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की. इस दौरान एक संदिग्ध युवक को देखकर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा. हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.
तस्कर दिल्ली सप्लाई करता चरस
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलो पचास ग्राम नेपाली चरस की खेप बरामद हुई है. पूछताछ में युवक ने अपना नाम कमालुद्दीन निवासी जलालपुर दरगाही बसहिया थाना हुजूरपुर बताया है. युवक ने बताया कि वह नेपाल से चरस को लाकर दिल्ली ले जाते हैं. आनंद बिहार बस अड्डे पर चरस की खेप लेने वाले उनको पैसे देकर चरस की डिलीवरी ले लेते हैं. गिरफ्तारी टीम में एसआई उमेश चंद यादव, आरक्षी प्रदीप व शिवकुमार शामिल रहे.