बहराइच: गंगवल बाजार बैंक के पास रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हुए एक और आरोपी को शनिवार की देर रात शेखापुर नहर पुलिया के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले एक आरोपी की दिल्ली में गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि तीसरा बदमाश अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम छापेमारी कर रही है. पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है.
बैंक के सामने दिनदहाड़े लूट के दूसरे आरोपी को SOG ने दबोचा
बहराइच के गंगवल बाजार बैंक के पास हुए लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से लूट की रकम बरामद की गई है.
क्या है पूरा मामला
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बाला नगर झूलाघाट के विवेक सिंह 19 जनवरी को गंगवल बाजार के इलाहाबाद बैंक से 50 हजार रुपए निकाल कर जा रहे थे. कुछ ही दूरी पर बाइक पर सवार तीन लूटेरों ने असलहे के दम पर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे. एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस और एसओजी की टीम लगाई थी.
एसओजी की टीम ने किया गिरफ्तार
शनिवार देर रात पुलिस को लूट के आरोपी के शेखापुर नहर पुलिया के पास होने की जानकारी मिली. जिसके बाद एसओ जेएन शुक्ल और एसओजी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से लूट के आठ हजार रुपये, आधार कार्ड, तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के लोनियनपुरवा गांव का निवासी है. दिल्ली में गिरफ्तार दूसरे आरोपी को जल्द बहराइच लाया जाएगा. एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बैंकों की सुरक्षा जांची जा रही है. सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बरतने की चेतावनी दी गई है.