बहराइच:जिले के थाना हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में भाई ने भाई की हत्या कर शव जमीन में दफना दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
भाई ने हत्या कर शव को दफनाया. जिले के थाना हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया, जब छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर उसे घर के अंदर ही दफना दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जमीन खोदकर युवक का शव निकलवाया.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन के अंदर से शव निकलवाया. उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय सियाराम को उसके ही छोटे भाई सुरेश ने 9 तारीख की रात को मारकर घर में जमीन में दफना दिया था. उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-बहराइच: महंगाई की मार से फीकी हुई होली