बहराइच: जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया पर पीएम और सीएम के साथ ही प्रदेश के अन्य राजनेताओं की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी. इस संबंध में पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम कुडौनी निवासी इमरान शेख पुत्र इश्तियाक अली को राजनेताओं की अपमानजनक फोटो पोस्ट करने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 170/20 धारा 505 (1) (बी) आईपीसी और 67 आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है