उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 19 बाइकें बरामद

यूपी के बहराइच की कोतवाली नानपारा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 19 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

etv bharat
वाहन चोर गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार.

By

Published : Aug 21, 2020, 4:58 PM IST

बहराइच: जिले की कोतवाली नानपारा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 19 मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से परिवहन विभाग के कूट रचित दस्तावेज और मुहर बरामद की है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह चोरी की मोटरसाइकिल को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का गोरखधंधा कर रहा था.

एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा की ओर से अपराध और अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के क्रम में कोतवाली नानपारा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की है. यह शातिर बाइक चोर गिरोह के पास से पुलिस ने परिवहन विभाग के कूट रचित दस्तावेज और मोहर बरामद की है. यह गिरोह चोरी की बाइकों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें नेपाल ले जाकर बेचता था.

मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर शैल कांत उपाध्याय और अनुज त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ कुर्मीयनपुरवा बाईपास चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. उसी दौरान नानपारा की ओर से आ रही दो बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया. उन्होंने भागने का प्रयास किया. उसी दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर और कूटनीतिक दस्तावेज के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मिरयासी टोला में स्थित शफीक हाजी के मकान के हाथों से चोरी के 17 मोटरसाइकिल बरामद की गई.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि कोतवाली नानपारा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बाइक चोर गिरोह बाइकों को फर्जी दस्तावेज के सहारे नेपाल ले जाने की फिराक में है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कुर्मीयनपुरवा बाईपास चौराहे के पास बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली है कि बाइक चोर गिरोह चोरी की मोटरसाइकिल के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें जंगल के रास्ते नेपाल जाकर बेचता है. उन्होंने बताया कि चोर गिरोह के चार सदस्यों शफीक हाजी, सलमान, फैज खान और फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि यह सभी कस्बा नानपारा के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शफीक हाजी के हाते से 19 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलें शफीक हाजी के हाते में एकत्र करते थे. वहीं पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें ठिकाने लगाया जाता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details