बहराइच: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश आरिफ को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरिफ पर गैंगस्टर सहित कई गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत चल रहे हैं.
शनिवार को जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र में बदमाश आरिफ और पुलिस में मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरिफ के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. तभी पुलिस ने आरिफ को गिरफ्तार कर लिया. आरिफ की तरफ से हुई फायरिंग में चौकी प्रभारी वैवाही विजय सेन यादव सहित 2 आरक्षी भी घायल हुए हैं.
बदमाश आरिफ पर था 25 हजार का इनाम
बता दें कि बदमाश आरिफ बंजारन टोला का निवासी है. साथ ही आरिफ पर गोवध अधिनियम और गोवंश की तस्करी सहित, चोरी, जानलेवा हमला, गैंगरेप के 10 से अधिक अभियोग विभिन्न थाना क्षेत्रों में पंजीकृत हैं.
4 इनामिया गोकशों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि गोकशों के विरुद्ध पुलिस योजनाबद्ध तरीके से अभियान छेड़े हुई है. साथ ही अब तक उनके कार्यकाल में गोकशों के 14 गैंग पंजीकृत किए गए हैं, जिसमें से एक गैंग अंतरजनपदीय है. इसके साथ ही गोकशों के विरुद्ध 12 गैंगस्टर अधिनियम के अपराध पंजीकृत हुए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 4 इनामिया गोकशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 21 हजार करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार, सभी बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू