उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद: आने वाला है फैसला, विभिन्न जिलों की पुलिस ने की शांति की अपील - पुलिस ने की अपील

अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर कई जिले की पुलिस और प्रशासन सक्रिय है. सार्वजनिक स्थानों पर सौहार्द्र के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. लोगों के साथ बैठक कर शांति कमेटी ने आपसी सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील की है.

विभिन्न जिलों की पुलिस

By

Published : Nov 8, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 2:54 PM IST

बहराइचःप्रशासन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए चाक-चौबंद नजर आ रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने सोशल मीडिया के जरिए भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की ऑडियो क्लिप जारी है. पुलिस और प्रशासन शांति और सद्भाव बनाने के हर संभव प्रयास में जुटी है. कहीं शांति और सद्भाव की अपील की जा रही है, तो कहीं पोस्टर लगाकर लोगों को फैसले का स्वागत करने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति ना उत्पन्न होने देने की अपील की जा रही है.

प्रशासन ने की आपसी सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील.

देवरियाः अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने कहा निर्णय आने के बाद कोई व्यक्ति गड़बड़ी करता है, तो उस पर एनएसए की कार्रवाई की जायेगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले पर निर्णय आने को लेकर जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. अपने मातहत अधिकारी व कर्मचारियों को गांव-गांव जा कर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिए जा रहे हैं और लोगों से अमन-चैन कायम करने की अपील कर रहे हैं. चौक-चौराहों पर पैदल मार्च करने के साथ ही पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है.

लोगों से अपील करते पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र.

हरदोईःजिले में भी अयोध्या भूमि विवाद पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जिम्मेदारों ने अपनी कमर कस ली है. हर जिले के लिए नियुक्त किये गए नोडल अफसर भी अब जिलों में जा कर स्थितियों का जायजा लेने लगे हैं. गुरुवार को आयुक्त और आईजी ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से लेकर सम्भ्रांत लोगों व पुलिस के जिम्मेदारों के संग बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही अराजक तत्वों के लिए मौजूदा जेलों के अलावा भी अतिरिक्त जेलें बनवाये जाने के निर्देश दिए. साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात भी कही.

शांति कमेटी के लोगों के साथ बैठक.

गोण्डाः जिले में अयोध्या भूमि विवाद में संभावित फैसले की देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. कानून व्यवस्था की कमान जिले में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने संभाल रखी है. पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्ध सैनिक बल आवंटित कर दिया गया है. अर्ध सैनिक बल, पुलिस,और पीएसी के साथ संवेदनशील स्थलों तक नजर रखी जा रही है. सभी धर्मों के व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर उनसे अदालत के निर्णय का सम्मान करने एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए अपील की गई है. स्पेशल कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जिस पर कभी भी कोई समस्या होने पर तत्काल कॉल कर सहायता दी जा सकती है. डायल 100, 112 पीआरबी को मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर लगाया गया. जनपद में 55 सोशल मीडिया ग्रुप बनाए गए हैं इसके माध्यम से सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है. 4 अस्थाई जेल का बनाया गया है, इसके साथ टावर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर.

संतकबीर नगरः अयोध्या भूमि विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर जहां प्रशासन पूरी तरह से सक्रियता बरत रही है. जिला पुलिस सोशल मीडिया के साथ-साथ हर उन चीजों पर निगरानी रख रही है, जिससे कोई अराजकता ना फैलाने पाए. जिसके लिए रोडमेपिंग के साथ-साथ मुस्लिम धर्म के लोगों के साथ बैठक भी की जा रही है. वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण की ट्रेनिंग सहित हर थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक की जा रही है. येलो स्कीम के तहत जिले को 3 जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टरों में एक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वाले और ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते एसपी बृजेश सिंह.
Last Updated : Nov 8, 2019, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details