उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में अपराधियों के विरूद्ध छेड़े गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 2016 से हत्या के मामले में पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को पुलिस ने नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था.

पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 5, 2019, 2:16 PM IST

बहराइच:पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शातिर अपराधी दिनेश ने 1994 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. जिस संबंध में इसे गिरफ्तार किया गया था. दीवानी न्यायालय में सजा सुनाए जाने के दौरान यह अभियुक्त पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि शातिर अपराधी पर डीआईजी देवीपाटन मंडल ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उन्होंने शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार


क्या है मामला

  • 1994 में एकदत्त नाम के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी थी.
  • 3 वर्षों से अपराधी पड़ोसी देश नेपाल में छिपकर रहता था.
  • शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 6 महीने से जाल बिछा रही थी.
  • अभियुक्त को पुलिस ने आज नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
  • गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10000 रूपए देने की घोषणा की.

इसने 1994 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. जिस संबंध में इसे गिरफ्तार किया गया है. दीवानी न्यायालय में सजा सुनाए जाने के दौरान यह पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था. पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
डा. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक, बहराइच


ABOUT THE AUTHOR

...view details