बहराइच: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं. पीएम मोदी 30 अप्रैल को बहराइच के विश्ववरिया गांव में आयोजित जनसभा में 4 लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं.
- जनसभा स्थल पर शुक्रवार को भूमि पूजन के बाद बैरिकेडिंग और पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. जनसभा में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है.
- नेपाल सीमावर्ती जनपद होने के नाते सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं.
- सुरक्षा तंत्र चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वरिया के इसी मैदान से अब तक तीन जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं.
- रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और नेता सतत प्रयत्नशील हैं.
- भूमि पूजन के बाद रैली स्थल पर बैरिकेडिंग और पंडाल का काम शुरू कर दिया गया है.
- रैली को लेकर खूफिया विभाग और सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गया है.