उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: 30 अप्रैल को PM मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटी BJP - ऐतिहासिक रैली

पीएम मोदी 30 अप्रैल को बहराइच के विश्ववरिया गांव में आयोजित जनसभा में 4 लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभा स्थल पर शुक्रवार को भूमि पूजन के बाद बैरिकेडिंग और पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

भूमि पूजन के बाद शुरू हुई बैरिकेडिंग

By

Published : Apr 27, 2019, 5:42 AM IST

बहराइच: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं. पीएम मोदी 30 अप्रैल को बहराइच के विश्ववरिया गांव में आयोजित जनसभा में 4 लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं.

PM मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटी BJP
  • जनसभा स्थल पर शुक्रवार को भूमि पूजन के बाद बैरिकेडिंग और पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. जनसभा में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है.
  • नेपाल सीमावर्ती जनपद होने के नाते सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं.
  • सुरक्षा तंत्र चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वरिया के इसी मैदान से अब तक तीन जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं.
  • रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और नेता सतत प्रयत्नशील हैं.
  • भूमि पूजन के बाद रैली स्थल पर बैरिकेडिंग और पंडाल का काम शुरू कर दिया गया है.
  • रैली को लेकर खूफिया विभाग और सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गया है.

क्या बोले भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह

  • भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि बहराइच में प्रधानमंत्री की रैली 30 अप्रैल को है.
  • वह 2:00 बजे विश्ववरिया के इसी मैदान से 4 लोकसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे.
  • उन्होंने बताया कि बहराइच में प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी.
  • जिस तरह उन्होंने बनारस में वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने वाला रोड शो करके अब तक किए गए सभी रोड शो को फ्लॉप कर दिया है.
  • ठीक उसी तरह बहराइच की रैली भी ऐतिहासिक होगी.
  • यहां पर प्रधानमंत्री जो संदेश देकर जाएंगे, वह पूरे देश में विजय पताका फैलाने वाला संदेश होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details