उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 3 महीने की फीस माफ की - बहराइच खबर

यूपी के बहराइच के पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अभिभावकों को फीस में बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. ग्रुप के महाप्रबंधक ने 3 माह का शिक्षण और 5 माह का वाहन शुल्क माफ कर दिया है.

पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने शुल्क मुक्ति के संबंध में लिया बड़ा फैसला.
पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने शुल्क मुक्ति के संबंध में लिया बड़ा फैसला.

By

Published : Sep 2, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 10:51 PM IST

बहराइच: जिले में पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अभिभावकों को फीस में बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. ग्रुप के महाप्रबंधक सैयद आसिफ किरमानी ने 3 माह का शिक्षण और 5 माह का वाहन शुल्क माफ कर दिया है.

पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए फीस माफी के संबंध में बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत 3 माह अप्रैल, मई और जून का शिक्षण शुल्क और 5 माह अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त का वाहन शुल्क माफ कर दिया गया है. यह जानकारी पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स के महाप्रबंधक सैयद आसिफ किरमानी ने दी. उन्होंने बताया कि मार्च माह से करोना ने भारत में दस्तक दी है. उसके बाद लोगों का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. कई अभिभावक आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं. उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए शुल्क मुक्तिकरण का फैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा कि अभिभावकों की किसी भी शिक्षण संस्था के संचालक में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ऐसे में उनकी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाना संस्था संचालक के रूप में मेरा नैतिक कर्तव्य था, उस कर्तव्य का पालन करते हुए 3 माह का शिक्षण शुल्क तथा 5 माह का वाहन शुल्क माफ किया गया है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 10:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details