उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित पिकअप पलटी, एक की मौके पर मौत और 15 अन्य घायल - बहराइच-सीतापुर हाईवे

बहराइच में एक पिकअप वैन पलट गयी. इस वजह से एक सवार की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

pick up overturned in sitapur one died 15 injured
pick up overturned in sitapur one died 15 injured

By

Published : Aug 27, 2021, 7:27 PM IST

बहराइच: सीतापुर जिले के गौलोक से मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप वैन बहराइच-सीतापुर हाईवे पर हरदी थाना क्षेत्र के गदामार के पास पलट गई. बताया जा रहा है कि पिकअप तेज रफ्तार से चल रही थी. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए.

तेज रफ्तार होने के कारण पिकअप वैन सड़क पर तीन बार पलटी और इसके बाद गड्ढे में गिर गयी. सीतापुर जिले के गौलोक गांव से कुछ मजदूर पंजाब में नौकरी के लिए जा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि यह सभी एक पिकअप पर सवार होकर बहराइच जिले के रमपुरवा चौराहे पर जा रहे थे. यहां से यह लोग बस से पंजाब के लिए रवाना होते. मजदूरों को लेकर पिकअप वैन हरदी थाना क्षेत्र के गदामार के पास पहुंची और अनियंत्रित होकर पलट गई.

इसमें सीतापुर के लहरपुर थाना क्षेत्र के शरीफपुर मजरा गांव निवासी 27 वर्षीय भरत प्रसाद की मौत हो गई. वहीं रेउसा थाना क्षेत्र के बाकुड़नपुरवा गोड़वा के 24 वर्षीय प्रदीप, बिसवां थाना क्षेत्र के संदा निवासी 18 वर्षीय नीलू, 20 वर्षीय पप्पू, 20 वर्षीय सोनू, शाहपुर निवासी 40 वर्षीय रामपाल, लोधौरा निवासी 25 वर्षीय विजय, 30 वर्षीय रामू, 35 वर्षीय राजकुमार, थानगांव थाना क्षेत्र के बेलौता निवासी 18 वर्षीय परमुख, 28 वर्षीय दीपू, 24 वर्षीय देशराज, 21 वर्षीय पंकज, रामपुर थाना क्षेत्र के गेंदवापुर निवासी 18 वर्षीय शिवनंदन, 32 वर्षीय विक्रम समेत 15 लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में करीब 20 लोग सवार थे. वैन के पलटते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर हाईवे पर मौजूद स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे. घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि वाहन को कब्जे में लिया गया है. परिवार के लोगों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details