उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलभराव से परेशान लोगों ने सड़क पर की धान की रोपाई - बहराइच में जलभराव से परेशान लोग

उत्तर प्रदेश के बहराइच में जलभराव का दंश झेल रहे स्थानीय लोगों ने सुनवाई न होने के चलते बुधवार को सड़क पर ही रोपाई कर डाली. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर जल्द ही इस मुसीबत से हम लोगों को मुक्ति नहीं मिली तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए यहां की नगरपालिका जिम्मेदार होगी.

लोगों ने सड़क पर की धान की रोपाई
लोगों ने सड़क पर की धान की रोपाई

By

Published : Oct 20, 2021, 8:27 PM IST

बहराइच: जिले में जलभराव का दंश झेल रहे स्थानीय लोगों में कई दिनों से आक्रोश पनप रहा था. आरोप है कि नगरपालिका से कई बार इस जलभराव को लेकर शिकायत भी की गई थी लेकिन, कोई सुनवाई न होने के चलते बुधवार को सड़क पर ही स्थानीय नागरिकों ने धान की रोपाई कर डाली.

बता दें कि बहराइच जिले के अस्पताल चौराहे से घंटाघर जाने वाली रोड पर हमेशा जलभराव रहता है जबकि, यह व्यस्ततम मार्ग है. फिर भी यहां पर जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण लोग बेहाल हैं. स्थानीय दुकानदार और लोगों की लाख शिकायतों के बावजूद भी जिम्मेदार मौन बनकर बैठे हुए हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में कई महीनों से रोष है. इसी क्रम में बुधवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सड़क पर ही धान की रोपाई कर डाली. मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे सफाई इंस्पेक्टर सुरेश गोविंद ने लोगों को 2 से 3 दिन के अंदर सफाई होने का आश्वासन दिया और समस्या से निजात दिलाए जाने की भी बात कही है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर जल्द ही इस मुसीबत से हम लोगों को मुक्ति नहीं मिली तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए यहां की नगरपालिका जिम्मेदार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details